Ladder Safety toolbox talk in hindi
सीढ़ी जिसका उपयोग ऊंचाई पे काम करते वक्त किया जाता हे, ओर इससे हमेशा ऊंचाई से गिरने का, ओर पेर स्लिप होके गिरनेका, खतरा बना रहता हे। कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्रीज में ऊंचाई से गिरने से होने वाले एक्सीडेंट्स में ज्यादातर एक्सीडेंट्स सीढ़ी से गिरने की वजह से होते हे। इसी लिए लेडर पे काम करते वक्त सावधानी रखना बहुत जरुरी होता हे ।
लेडर दो तरीके की होती हे फिक्स्ड टाइप और पोर्टेबल टाइप। पोर्टेबल लेडर तीन मैटेरियल्स से बनी हुई होती हे । एल्युमीनियम टाइप, लकड़े की लेडर तथा फाइबर की लेडर। इंडस्ट्री में ज्यादातर एल्युमीनियम लेडर का इस्तेमाल होती हे क्यों की वो वजन में हलकी होती हे और हैंडलिंग आसानी से होती हे ।
सीढ़ी पर काम करने के खतरे (ladder safety-Hazard)
- सीढ़ी फिसलने से ऊंचाई से गिरना
- सीढ़ी का टोपल होना
- ऊंचाई से मटेरियल गिरना
सीढ़ी से गिरने से बचने के उपाय (Ladder Safety Precautions)
हमेशा ऊंचाई पे काम करते वक्त अगर सीढ़ी का इस्तेमाल करते हो तो निचे दी गई सावधानीया बरते जिससे ऊंचाई से गिरने के खतरो को रोका जा सकता हे।
- सबसे पहले कोई भी सीढ़ी पे चड्ने से पहले उसको अच्छे से जांच ले अगर कोई पार्ट या स्टेप टूटा होने पर उसपे न चड़े।
- हमेशा ध्यान रखे सीढ़ी के फूटिंग्स हमेशा सीधि एवं सुखी जमीन पे ही रखे।
- कभी भी अगर फ्लोर स्लिपरी(चिपचिपा) हे तो शिढ़ी का इस्तेमाल न करे पहले फ्लोर को साफ करने के बाद ही सीढ़ी को रखे।
- सीढ़ी को रखने के टाइम उसका एंगल 4:1 के प्रमाण मे ही रखे।
- हमेशा सीढ़ी के फूटिंग्स अच्छे होने चाइए, टूटा या न होने पर सीढ़ी का इस्तेमाल न करे।
- हमेशा सीढ़ी चड़ते या उतरते टाइम अपना मुह सीढ़ी की तरफ रखके ही चड़े।
- सीढ़ी को काम करने से पहले ऊपर से बांध ले जिससे फिसलने से बचा जा सके।
- अगर सीढ़ी बांधने की जगह न होने पर किसी को नीचे पकड़ के खड़ा रखे।
- हमेशा सीढ़ी का इस्तेमाल करते समय 3 पॉइंट कांटैक्ट बनाए रखे (2 हाथ 1 पेर , 2 पेर 1 हाथ) जिससे से गिरने से बचा जा सकता हे।
- सीढ़ी का रुग्स(स्टेप) मिसिंग या बैंड होने पे सीढ़ी का इस्तेमाल न करे।
- कभी भी सीढ़ी पे खड़े होकर काम न करे इसका इस्तेमाल सिर्फ चड्ने, या उतरने के लिए ही कीजिये।
- कभी भी दरवाजे के पीछे सीढ़ी का इस्तेमाल न करे ओर जरूर होने पर दरवाजे को लोक करके या पूरा ओपन करके सीढ़ी लगाए।
- कभी भी प्लैटफ़ार्म पे सीढ़ी न लगाए।
- सीढ़ी को काम न होने पर अछि जगह रखे, जिससे कोई सीढ़ी को नुकसान न पोहचाए।
- कभीभी सीढ़ी एसे न लगाए जिससे आने जाने के रास्ते या आपातकाल के रास्ते मे रुकावट हो।
- अगर इलैक्ट्रिकल काम के लिए सीढ़ी का इस्तेमाल करने पर ये जरूर जाँचे निचे के रबर के फूटिंग्स सही हे के नहीं।
- सीढ़ी चड्ते वक्त समान हाथ मे पकड़के मत चड़े।
- कभीभी स्टेप वाली सीढ़ी के ऊपर के दो स्टेप पे खड़े न रहे।
- A टाइप सीढ़ी के ऊपर के प्लेटफॉर्म पे खड़े रहकर कभी काम न करे।
- बरिस के दोरान पोर्टबल सीढ़ी का उपयोग कम करे जिसमे फिसलने की संभावना ज्यादा रहती हे।
- हमेशा कोईभि सीढ़ी चड्ने से पहले अपने जूते चेक करे कोई केमिकल या चिपचिपी चीज लगी होने पे साफ करके ही चड़े जिससे हाथ या पेर फिसलने की संभवना हे।
- हमेशा सीढ़ी पे काम करते वक्त सुरक्षा के उपकरण का उपयोग करे, हेलमेट, जूता।
- कभीभी दो सीढ़ी जाइंट करके काम न करे जरूर होने पर लंबी सीढ़ी का इस्तेमाल करे।
- अनसेफ सीढ़ी पे जरूरी टेग लगाए, “ इस्तेमाल मे न ले”, “ रेजेक्टेड” वगेरह।
Fore more toolbox talk click here