Fall Protection Toolbox Talk in Hindi

Fall Protection 1: इंडिया मे सब से ज्यादा इंडस्ट्रियल फेटल एक्सिडेंट ऊंचाई से गिरने के कारण होते हे। ऊंचाई से आदमी दो कारण से गिर सकता हे एक उसकी खुद की गलती से ओर ईक्विपमेंट खराब होने से। ओर यह ऊंचाई से गिरने से बचने केलिए फोल प्रोटेक्षण का होना जरूरी हे।

हरेक ओपन साइड फर्श , वर्क प्लेटफॉर्म ओर वोक-वे (चल ने का रास्ता ) जो की ग्राउंड लेवेल  से 4 फीट और उस से ऊंचा  हो तो  उधर से गिर ने से बचने क लिए  स्टैंडर्ड रेलिंग , और सेफ़्टी बेल्ट का उपयोग करना चाहिए।

फॉल प्रोटेक्षण दो तरीके से होता हे। (Types of Fall protection)

  • फॉल रेसट्रेंट (गिरने से रोकना)
  • फॉल अरैस्ट (गिरते हुए को बचाना)

फॉल रेस्टरेंट(गिरने से रोकना)

जैसे की गार्ड रेल, पेराफिट वॉल।

गार्ड रेल जिसमे हर 42” पे टॉप रेल होना चाहिए। वर्किंग प्लैटफ़ार्म ओर टॉप रेल के बीच मिडरेल होना चाहिए। टो गार्ड बॉटम मे 100 मिमी का होना चाहिए जिससे आदमी को गिरने से रोका जा सकता हे।

फॉल अरैस्ट (अगर आप गिर रहे हो तो गिरने से रोकता हे )

अगर आप 6 फीट ओर उससे ज्यादा ऊंचाई पर काम करते हो तो गिरने से बचने क लिए सेफटि बेल्ट पहन ना जरूरी हे। सेफ़्टी बेल्ट जिसमे फूल बॉडी हारनेश, डबल लेनयार्ड तथा मजबूत एंकरेज होना चाहिए जो की आदमी का वजन आसानी से सह सके।

ऊंचाई से गिरने से बचने के लिए यह चीज़ो का धयान रखे

  • कोई भी हाइट वर्क करने से पहले ऊंचाई पे काम करने का पर्मिट होना जरुरी हे ।
  • स्क्रेफ़होल्ड पे काम कर ने से पहले उसका इन्सपैक्शन होना जरूरी हे।
  • कोई भी लेडर लेने से पहले चेक करो के उसका इन्सपैक्शन हुआ हे के नहीं।
  • इन्सपैक्शन किए हुए सेफटी बेल्ट का ही उपयोग करना चाहिए।
  • लेडर ओर स्क्रेफ़होल्ड पे काम करने से पहले अछे से मुआइना करे अगर आप को कुचभी टूटा हुआ या कोई पार्ट गायब दिखे उसको यूस न करे ओर अपने सुपरवायजर को सुनिश्चित करे।
  • लेडर का उपयोग सिर्फ चड़ने और उतरने के लिए ही कीजये उस पे खडा रह कर काम न करे।  
  • किसिभी कनफाइन स्पेस मे (जहा गिरने का खतरा हे ) काम करते वक्त सेफ़्टी बेल्ट का उपयोग करे।
  • कभी भी सेफ़्टी  बेल्ट का उपयोग समान को उपर लेजाने के लिए न करे।
  • सेफ़्टी बेल्ट लगाते समय ये जरूर ध्यान रखे के जहा पे लगाया हे वो एंकरिंग पॉइंट आपके गिरने पर आप के बॉडी के वजन को सह सके।
  • सेफ़्टी बेल्ट हमेशा अपने सर से ऊंचाई पे लगाए जिससे ऊंचाई से गिरने पर डिस्टन्स कम से कम रह सके।
  • हमेशा सेफ़्टी बेल्ट अपने बॉडी के पीछे की ओर बांधे जिस से स्विंग होके गिरने का चान्स कम रहता हे।
  • एक बार गिरने के बाद सेफ़्टी बेल्ट दुबारा उपयोग न करे। और अपने सुपरवाइसर को इसकी जान करे।
  • कभी भी सेफ़्टी बेल्ट के साथ न खेले ओर उसको डैमेज न करे।
  • कभी भी सेफ़्टी बेल्ट पे गांठ न लगाए जिस से लेंनयार्ड  की मजबूताई कम होती के।
  • कभी भी पानि की पाइपलाइन, इलैक्ट्रिकल केबल, लाइट के फिक्षचर पे सेफ़्टी बेल्ट न बांधे।
  • कभी भी एक से ज्यादा सेफ़्टी बेल्ट को एक जगह पे न बांधे सिवाय के वो ऐंकर पॉइंट एक से ज्यादा लोगो के लिए डिज़ाइन किया गया हो।  
Fall protection toolbox talk in Hindi
Fall Protection – Toolbox Talk
  • कभी भी ऐसा लेनयर्ड यूज़ न करे जिसमे सेल्फ लोकिंग स्नेप हुक न हो।
  • कभी भी इन्सपैक्शन किए हुए स्केफ़्होल्डिंग से समान(पाइप, क्लेम्प, लेडर , गार्ड रेल ) न निकाले जिस से अकस्मात का खतरा रहता हे।
  • सीढ़ी चड़ते वक्त हमेशा हेंडरेल पकड़के चड़े जिससे पेर फिसलने पर गिरने से बचा जा सकता हे।
  • कभी भी कोई भी अंडरग्राउंड पीट, चेम्बर का ढक्कन खुला न रखे जिससे गिरने का चान्स रहता हे अगर खुला रखना पड़े तो उसको चारो ओर से बेरिकेट करे।
  • अगर आप किसी एक्सकवेसन (गड्ढा) के पास काम करते हो तो ज्यादा नगदीक से काम न करे उसमे मट्टी ढहने से गिरने का चांस हे।
  • अगर आप चलते चलते किसी चीज के साथ टकराने से गिरते हो तो वो अपने सुपरवाइसर को रिपोर्ट करे जिस से हम दूसरों को गिरने से बचा सके।
  • अगर आप की सेहत अच्छी न हो तो ऊंचाई पे काम न करे सीधे अपने सुपरवाइसर को ये बात बतादे।
  • हमेशा सेफ्टी हेलमेट, चशमा , सेफ़्टी शूज पहने।
  • ज्यादा हवा हो तो ऊंचाई पे काम अवॉइड करे जिसमे दो खतरे हे आप गिर सकते हो या फिर हवा के कारण कुछ चीज़ आप पे गिर सकती हे या आप से टकरा सकती हे।
  • कोई भी एमर्जन्सि के समय ऊंचाई पे काम करते हो तो शांति से सुरक्षा से नीचे उतरे कभी भी ऊपर से न कूदे ओर न तो किसी को कूदने के लिए प्रोत्साहित करे।
  • ऊंचाई पे काम करने की जगह पे लाइटिंग सही होना चाहिए।
  • अँधेरा होने के बाद ऊंचाई पे काम करना allow न करे।
  • फर्श पे कोई भी लिक्विड गिरा हुआ हो तो उसकी तुरंत क्लीन करवाए उसमे स्लिप होकर गिरने काखतरा रहता हे।
  • अपने सेफ्टी सूज को ऊंचाई पे जाने से पहले जाँच ले। कोई भी चिपचिपा मटेरियल लगा हो तो उसको साफ करे। यह सुनिश्चित करे क आपके जुटे का ग्रिप अच्छी कंडीशन म होना चाहिये।
  • बिना काम के ऊंचाई पे न बेठे।
  • ऊंचाई पे काम करने के लिए अधिकृत लोगो को ही अनुमति दे जिस किसी ने ऊंचाई पे काम करने के लिए सेफ्टी ट्रेनिंग ली हुई हो।
  • ज्यादा ऊंचाई पे काम करने से पहले मेडिकल परिक्षण करवा न जरुरी हे जिसमे आँखों का चेकअप , ऊंचाई पे जाने का खौफ (हाइट फोबिया ), ब्लड प्रेशर, मेडिकल हिस्ट्री , फिजिकल फिटनेस को जाँच ले।
  • जहा ऊंचाई से गिरने का खतरा हो वहा पे योग्य डिस्प्ले बोर्ड लगाइये। या फिर साइन बोर्ड लगाइये।

For more toolbox talk click here.

2 thoughts on “Fall Protection Toolbox Talk in Hindi”

Leave a Comment